Tuesday, March 6, 2018

Amazing Facts About Mobile in Hindi

Mobile  आज के समय में मोबाइल हर किसी की जिन्दगी का एक महत्वपूर्ण अंग बन चूका है मोबाइल तो सभी इस्तेमाल करते हैं क्या आपको पता है मोबाइल फ़ोन के कुछ ऐसे तथ्य हैं जिनको जानकार आपन दंग रह जायेंगे चलिएजानते हैं मोबाइल के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी

1. मोबाइल फ़ोन के द्वारा सबसे पहली कॉल मार्टिन कूपर के द्वारा 3 अप्रैल 1973 में की गई थी। यो मोटोरोला कंपनी के कर्मचारी थे।

2. नोकिया ( Nokia ) का 1100 मोबाइल फ़ोन अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल रहा है इस मोबाइल की बिक्री 250 मिलियन से भी ज्यादा हुई थी। मोबाइल की हिस्ट्री में यह एक रिकॉर्ड रहा है।

3. सन 1983 में पहला मोबाइल फ़ोन बनाया गया था यो अमेरिका में बना था जिसकी कीमत 2.5 लाख रूपए रखी गई थी। यो मोटोरोला कंपनी का मोबाइल था।

4. जापान में 90 प्रतिशत लोग Waterproof मोबाइल ( Mobiles ) का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि जापान में लोग नहाते समय भी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं।

5. आपको यह जानकार हैरानी होगी के 70 प्रतिशत मोबाइल चाईना ( China ) में बनाए जाते हैं।

6. दुनिया में 49 प्रतिशत लोग अपना मोबाइल गेम्स (Games) खेलने के लिए इस्तेमाल करते है और 30 प्रतिशत लोग Social नेटवर्किंग के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं।

7. भारत में टॉयलेट ( शौचालय ) से ज्यादा मोबाइल फ़ोन हैं।

8. वर्ष 2012 में संसार की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल ने 1 सेकंड में 4 मोबाइल बेचे थे यानि के पर्तिदिन 34,0000 मोबाइल बेचे गए।

9. एक औसतन व्यक्ति हर रोज अपना मोबाइल 100 से अधिक वार unlock करता है।

10. अब तक का सबसे ज्यादा मोबाइल का बिल 142, 000 पौंड आया था यानि के 1 करोड़ 36 लाख से कुछ ज्यादा यह बिल सेलिना आरोंस को आया था यो फ्लोरिडा की रहने वाली थी।

11. यह पढ़कर आपको हैरानी होगी के ब्रिटेन में हर वर्ष 100, 000 से भी अधिक मोबाइल टॉयलेट में गिर जाते हैं।

12. Sonim XP3300 दुनिया का सबसे मजबूत फ़ोन है जिसको 84 फीट की उंचाई से गिराने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। यह फ़ोन गिनीज ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।

13. दुनिया में फ़ोन इस्तेमाल करने वालों में से 90 % लोग अपने मोबाइल पर आए टेक्स्ट मेसेज ( Text Message ) को 3 मिनट के अंदर पढ़ लेते हैं।

14 . आपको यह जानकार हैरानी होगी के संसार के 4 विलियन लोगों के पास खुद का मोबाइल है परन्तु 3 . 5 लोगों के पास टूथ ब्रश नहीं है।

15. मोबाइल फ़ोन से पहला मैसेज नील पोप्वोर्थ ने भेजा था जिसमे लिखा था Merry Christmas

16. मोबाइल से सबसे पहली फोटो सन 1997 में फिलिप्पे कहन के द्वारा ली गई थी उन्होंने ही कैमरे वाले फ़ोन की ख़ोज की थी।

17. एक फ़ोन पर हमारे शौचालय से लगभग 18% प्रतिशत ज्यादा बैक्टेरिया पाए जाते हैं।

18. दुनिया में 100 में से 80 लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं।


19. स्मार्ट फ़ोन का ज्यादा इस्तेमाल करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना गया है।

0 comments:

Post a Comment