Tuesday, March 6, 2018

Interesting Facts About Sex In Hindi

1. सप्ताह में दो या तीन बार सेक्स करनेवाले लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ जाती है.

2. एक सर्वे के अनुसार 60 प्रतिशत पुरुष चाहते हैं सेक्स के लिए औरत पहल करे.

3. एक अमेरिकन न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार 50 प्रतिशत लोग विवाह तक वर्जिन रहना चाहते हैं, जबकि 39 प्रतिशत लोगों का विचार था कि शादी के बंधन में बंधने से पहले सेक्स का जितना हो सके, उतना आनंद उठा लेना चाहिए.

4. सेक्स के दौरान हार्ट अटैक से मरने वाले पुरुषों में से 85 % पुरुष ऐसे होते हैं, जो अपनी पत्नी को धोखा दे रहे होते हैं.

5. जिन लोगों को नींद आने की शिकायत हो, उसके लिए सेक्स से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता, क्योंकि सेक्स के बाद अच्छभ नींद आती है. रिसर्च के अनुसार ये नींद वाली दूसरी दवाओं की तुलना में 10 गुना ज्यादा कारगर है.

6. औसतन इंसान अपनी पूरी ज़िंदगी में से लगभग दो ह़फ़्ते किस करने में बिताता है

7. हर पुरुष हर सात सेकंड में कम से कम एक बार सेक्स के बारे में ज़रूर सोचता है.

8. मोटापा घटाना चाहते हैं तो सबसे आसान और बेहतरीन उपाय है सेक्स का आनंद लें, क्योंकि सेक्स से तेजी से कैलोरी बर्न होती है.

9. 25 % महिलाएं सोचती हैं कि पुरुष पैसों से सेक्सी बनता है.

10. कुछ शेर दिन में 50 बार सेक्स करते हैं.

11. क्या आप जानते हैं कि इंसान और डॉल्फिन ही मात्र ऐसे हैं, जो आनंद के लिए सेक्स करते हैं.

12. सांप को दो सेक्स ऑर्गन होते हैं.

13. चूहे दिन में 20 बार तक सेक्स का आनंद उठा सकते हैं.

14. ज्यादा सेक्स करनेवाले पुरुषों की दाढी अपेक्षाकृत तेज़ी से बढती है.

15. लेटेक्स कंडोम की औसत लाइफ़ 2 साल होती है.

16. सेक्स करने से प्रति घंटे 360 कैलोरी बर्न होती है.

17. 20 प्रतिशत पुरुषों को ओरल सेक्स से आनंद आता है, जबकि 6 प्रतिशत महिलाओं को ये महज फोरप्ले का हिस्सा लगता है.

18. अमेरिका में 12-15 साल के किशारों में ओरल सेक्स का चलन तेज़ी से बढ रहा है और मजेदार बात तो ये है कि वो इसे सेक्सुअल क्रिया मानते ही नहीं.

19. रोमांटिक उपन्यास पढनेवाली औरतें ऐसे उपन्यास न पढनेवाली औरतों की तुलना में सेक्स का ज्यादा आनंद उठा सकती हैं.

20. सेक्स पेनकिलर का काम तो करता ही है.

0 comments:

Post a Comment