Monday, March 5, 2018

Michael Jackson Facts In Hindi

पॉप म्यूजिक को बड़े मुकाम तक पहुँचाने वाले माइकल जैक्सन आज भी लोगों के दिलों पर छाये हुए हैं| माइकल जैक्सन कई बार विवादों में भी आये लेकिन उनकी popularity में कभी कोई कमी नहीं आयी.

1. माइकल जैक्सन विश्व में सबसे ज्यादा अवार्ड जीतने वाले आर्टिस्ट हैं

2. माइकल जैक्सन के नाम 23 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं

3. माइकल जैक्सन सबसे ज्यादा कमाई करने वाले मृतक कलाकार हैं| जैक्सन के मरने के एक साल बाद यानि 2009 में भी उनकी कमाई 1 बिलियन डॉलर थी|

4. सबसे ज्यादा कमाने वाले मृतक कलाकार होने की वजह से जैक्सन का नाम गिनीज बुक में लिखा गया है

5. माइकल जैक्सन नीग्रो (यानि काले) थे बाद में सर्जरी करा के गोरे बने

6. माइकल जैक्सन ने मात्र 5 साल की उम्र में अपनी पहली परफॉरमेंस दी थी

7. “Thriller” माइकल जैक्सन का सबसे ज्यादा बिकने वाला एलबम है

8. माइकल जैक्सन को मैक्सिकन खाना बहुत पसंद था

9. माइकल जैक्सन का पूरा नाम – ” Michael Joseph Jackson”

10. माइकल जैक्सन को बच्चे बड़े प्यारे लगते थे| संगीत में कैरियर बचपन में ही शुरू कर देने की वजह से वो बच्चों में अपना बचपन देखते थे

11. माइकल जैक्सन के पिता बचपन में डरावने मुखौटे लगाकर जैक्सन को डराते थे और उनके साथ खेलते थे

12. 2002 में अपने बेटे को बालकनी से नीचे लटकाने की वजह से भी माइकल जैक्सन दुनियाभर में काफी चर्चा में आये थे

13. माइकल जैक्सन पालतू जानवर पालने के शौक़ीन थे

16. माइकल जैक्सन ने दो बार अपने शरीर की सर्जरी कराई थी एक बार नाक की और एक बार ठोड़ी की

17. एक बार डांस करते समय माइकल जैक्सन की नाक की हड्डी टूट गयी थी और इसके बाद उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ होती थी इसलिए नाक की सर्जरी करानी पड़ी

18. माइकल जैक्सन पर सात बार बच्चों के यौन शौषण का आरोप लग चुका था

19. ज्यादा दिनों तक जिंदा रहने और सुन्दर दिखने की चाह में माइकल जैक्सन ऑक्सीजन के चैंबर में सोते थे

20. माइकल जैक्सन के पिता एक बॉक्सर थे

21. माइकल जैक्सन को एक अजीब सी त्वचा सम्बन्धी बीमारी थी जिसकी वजह से त्वचा पर सफ़ेद दाग पड़ जाते हैं

22. माइकल जैक्सन की जब मौत हुई तो उस समय उनपर 500 मिलियन डॉलर का कर्जा था जिसे उन्होंने नहीं चुकाया

0 comments:

Post a Comment